logo

महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह मे लगी आग।

महाकाल मंदिर में सोमवार को अल सुबह भस्म आरती के दौरान सुबह बड़ा हादसा हो गया, आरती करने के दौरान गुलाल उड़ाने से वहां गर्भगृह में आग लग गई आग लगने से मंदिर में अफरा तफरी मच गई। जिस समय आग लगी उस दौरान वहां हजारों भक्त भी मौजूद थे जो की होली का पर्व बाबा महाकाल के साथ मना रहे थे।

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में होली पर्व मनाते समय हादसे में 13 लोग घायल हो गए , घायल सेवक ने बताया कि अल सुबह भस्म आरती के दौरन जमकर गुलाल उड़ाया जा रहा था। आरती कर रहे संजीव पुजारी पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया जिसके चलते गुलाल दीपक पर गिरा और सम्भवतः गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग पकड़ ली। कुछ लोगो ने ये भी बताया कि रंग गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लेक्स चिपकाए गए थे और अनादर गर्मी की वजह से उसमे आग लगी। आग लगते ही गर्भगृह में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कुछ लोगो ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गर्भगृह में मौजूद आरती कर रहे संजीव पुजारी,विकास ,मनोज ,सेवाधारी आनंद कमल जोशी सहित कुल 13 लोग घायल हुए है।

महाकाल मंदिर में हुए हादसे पर उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया की 13 लोग घायल हुए , पुरे मामले की जांच के आदेश दिए एक कमेटी पूरे मामले की जांच करेंगी।

8
1287 views